टी-20 वर्ल्ड कप 2024: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं । यही नही इस बार फाइनल विजेता के साथ – साथ रनरअप को भी झोली भर-भर के पैसे मिलने वाले है । इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने 3 जून को प्राइजमनी का ऐलान किया कि इस बार टीमों पर जमकर पैसो की बरसात होगी ।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 : इतिहास में पहली बार बरसेगा पैसा
टी-20 के वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि विजेता टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये दिए जायेंगें और उपविजेता टीम को 10.64 करोड़ रूपये मिलेंगे । टी-20 वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाले टीमों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है, अब सभी टीमों को अपने मुकाबलों को पूरी मेहनत के साथ खेलना होगा ताकि वर्ल्ड कप ट्रोफी के साथ मिलने वाले मोटी रकम को भी अपने साथ घर ले जाने को मिले ।

पिछली बार क्या थी विश्वकप पुरस्कार राशि

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कुल पुरस्कार राशि 5.6 मिलियन डॉलर थी जिसमे से विजेता टीम इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे। ICC ने अपने बयां में कहा है कि इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप के नौवें सत्र में 20 टीमें भाग ले रही हैं इसलिए इस बार विजेता टीम को मिलने वाली ईनाम राशि में बढ़ोत्तरी किया गया है। इस बार विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर ईनाम के तौर पर मिलेंगे जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी राशि होगी ।
ICC reveal historic prize money for the Men’s #T20WorldCup 🤩
Details ⬇️https://t.co/jRhdAaIkmc
— ICC (@ICC) June 3, 2024
सुपर आठ से आगे नही जा सकने वाली टीमों को भी मिलेंगे पुरस्कार राशि
आईसीसी ने ऐलान किया है कि कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों में जो टीम सुपर 8 से आगे नही जा पाएंगी,उनके लिए भी ईनाम राशि की व्यवस्था की गयी है ।इन टीमो को 382500 डॉलर दिए जायेंगे जबकि नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीम को 247500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान तक की टीमों को 225000 डॉलर मिलेंगे।आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमी फाइनल और फाइनल को छोड़कर) हर टीम को 31154 डॉलर दिए जायेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट कुल 28 दिनों तक चलेगा जिसके दौरान 55 मैच खेले जायेंगें । अमेरिका और यूएसए के नौ स्थानों पर कुल 55 मुकाबले खेलें जाने हैं।
यह भी पढ़ें :- केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट को बोला अलविदा, धोनी के अंदाज में किया ऐलान
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024, ENG vs SCO: Will the batsmen dominate the England and Scotland match or will the bowlers wreak havoc, know how will be today's pitch?